Future Indefinite Tense

    Identification (पहचान): हिन्दी वाक्य के अंत मे गा, गे, गी इत्यादि आते हैं, तथा भूत काल मे कार्य के शुरू होने अथवा समाप्त होने की जानकारी नहीं होती है।

    Affirmative Sentences:

    [Sub. + will / shall + Verb + Obj. + etc.]

    For example

    1. ट्रेन सुबह 9 बजे आएगी।
    The train will arrive in the morning at 9 o'clock.
    2. मैं कल बाजार जाऊँगा।
    I shall go to the market tomorrow.
    3. वह अगले हफ्ते अपने दादा-दादी के पास जाएगी।
    She will go her grandparents next week.
    4. वे अगले महीने एक नई कार खरीदेंगे।
    They will buy a new car next month.
    5. हम आज रात को रेस्टोरेंट में रात का खाना खाएंगे।
    We shall take dinner at the restaurant tonight.
    6. वे कल सुबह अपनी यात्रा शुरू करेंगे।
    They will start their journey tomorrow morning.
    7. हम रविवार को पार्क में अपने दोस्तों से मिलेंगे।
    We shall meet our friends at the park on Sunday.
    8. वे आज रात को एक फिल्म देखेंगे।
    They will watch a movie tonight.

    Note: 1st person pronoun (I तथा we) के साथ shall, तथा 2nd (you), और 3rd person pronoun (He, She, It, They etc.) के साथ will का प्रयोग करते हैं।

    [भविष्य काल के परंपरागत नियम कहते हैं कि 1st Person के साथ "shall" का प्रयोग होता है, जबकि अन्य सभी persons के साथ "will" का प्रयोग होता है। वास्तविकता में, अधिकांश अंग्रेजी बोलने वाले इस नियम का पालन नहीं करते हैं और इन दोनो शब्दों को आमतौर पर एक दूसरे के समान मानते हैं। तथापि, यह ध्यान में रखें कि "will" अधिकांशतः बोलचाल के लिए उपयोग में है। परंतु आप 1st person के साथ "shall" का प्रयोग ही करें क्योकि Syllabus मे 1st person के साथ will के प्रयोग का दिशा निर्देश नहीं है।] 

    Future Indefinite Tense | Future Continuous Tense | Future Perfect Tense | Future Perfect Continuous Tense (Translation)

    Negative Sentences:

    [Sub. + will / shall + not + Verb + Obj. + etc.]

    For example

    1. मैं आज रात पार्टी में नहीं जाऊंगा।
    I shall not attend the party tonight.
    2. वह कल तुम्हें कॉल नहीं करेगी।
    She will not call you tomorrow.
    3. वे अगले महीने यूरोप नहीं जाएंगे।
    They will not travel to Europe next month.


    Interrogative Sentences:

    [Que word + will / shall + Sub. + Verb + Obj. + etc. + ?]

    For example

    1. क्या आप आज रात हमारे साथ रात का खाना खाएंगे?
    Will you join us for dinner tonight?
    2. क्या वह कल बैठक में शामिल होगी?
    Will she attend the meeting tomorrow?
    3. क्या वे संगीत समारोह के लिए समय पर पहुंचेंगे?
    Will they arrive on time for the concert?


    Note1. किसी भी Tense के प्रश्नवाचक वाक्य में ‘क्या’ शब्द यदि सबसे पहले आए तो अनुवाद मे ‘क्या’ के लिए ‘what’ का प्रयोग नहीं करते हैं, परन्तु ‘क्या’ शब्द यदि वाक्य के बीच में आया हो तो ‘what’ का प्रयोग करेंगे।

    2. ‘क्या’ के अलावा कोई दूसरा प्रश्नवाचक शब्द वाक्य में कही भी आया हो अनुवाद में उस शब्द का प्रयोग करेंगे।


    Interrogative Negative Sentences:

    [Que word + will / shall + Sub. + not + Verb + Obj. + etc. + ?]

    For example

    1. क्या कल तुम अपने दोस्त के पास नहीं जाओगे?
    Will you not go to your friend tomorrow?
    2. वह समय पर अपना काम पूरा क्यों नहीं करेगी?
    Why will she not complete her work on time?
    3. क्या वे अगले साल एक नया घर नहीं खरीदेंगे?
    Will they not buy a new house next year?
    4. शाम को गीत कौन गाएगा?
    Who will sing a song at evening?
    5. चाय कौन बनाएगा?
    Who will prepare the tea?
    6. फिल्म देखने कौन कभी नहीं जाएगा?
    Who will never go to watch the movie?

    Future Continuous Tense

    Identification (पहचान): हिन्दी वाक्य के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे इत्यादि आते हैं, तथा भविष्य काल मे कार्य का जारी रहना पाया जाता है।

    Affirmative Sentences:

    [Sub + will / shall + be + ing in verb + Obj + etc.]

    For example

    1. मैं पूरी रात पढ़ रहा होऊंगा।
    I shall be studying all night.
    2. वह सात बजे रात का खाना पका रही होगी।
    She will be cooking dinner in night at 7.
    3. वे पार्क में क्रिकेट खेल रहे होंगे।
    They will be playing cricket in the park.
    4. संगीता गीत गा रही होगी।
    Sangeeta will be singing a song.
    5. सभी बच्चे फूटबाल मैच देख रहे होंगे।
    All the children will be watching football match.

     Negative Sentences:

    [Sub + will / shall + not + be + ing in verb + Obj + etc.]

    For example

    1. मैं कल बैठक में शामिल नहीं हो रहा होऊंगा।
    I shall not be attending the meeting tomorrow.
    2. वह आज रात टीवी नहीं देख रही होगी।
    She will not be watching TV tonight.
    3. वे अगले महीने विदेश यात्रा नहीं कर रहे होंगे।
    They will not be traveling abroad next month.
    4. मैं किसी से बात नहीं कर होऊंगा।
    I shall not be talking to anybody.
    5. वह बच्चे को नहीं पीट रहा होगा।
    He will not be beating the child.

    Interrogative Sentences:

    [Que. Word + will / shall + Sub + be + ing in verb + Obj + etc. + ?]

    For example

    1. क्या आप कल परियोजना पर काम कर रहे होंगे?
    Will you be working on the project tomorrow?
    2. क्या वह इस में पार्टी में शामिल हो रही होगी?
    Will she be attending this party?
    3. क्या वे कल समुद्र तट जा रहे होंगे?
    Will they be going to the beach tomorrow?

    Interrogative-Negative Sentences:

    [Que. Word + will / shall + Sub + not + be + ing in verb + Obj + etc. + ?]

    For example

    1. क्या आप कल परीक्षा के लिए पढ़ नहीं रहे होंगे?
    Will you not be studying for the exam tomorrow?
    2. क्या वह अगले हफ्ते संगीत समारोह मे शामिल नहीं हो रही होगी?
    Will she not be attending the concert next week?
    3. क्या वह घर नहीं जा रहा होगा?
    Will he not be going home?

    Future Perfect Tense

    Identification (पहचान): हिन्दी वाक्य के अंत में चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, अथवा या होगा, यी होगी, ये होंगे, अथवा आ होगा, ई होगी, ए होंगे इत्यादि आते हैं, तथा भविष्य काल मे कार्य का पूरा होना पाया जाता है।

    Affirmative Sentences:

    [Sub + will / shall + have + verb III + Obj + etc.]

    For example

    1. मैं कल तक अपना असाइनमेंट पूरा कर चुका होऊंगा।
    I shall have completed my assignment by tomorrow.
    2. वह दिन के अंत तक अपना काम पूरा कर चुकी होगी।
    She will have finished her work by the end of the day.
    3. वे सूर्यास्त से पहले गंतव्य स्थान पर पहुँच चुके होंगे।
    They will have arrived at the destination before sunset.
    4. भोजन समाप्त हो गया होगा।
    The food will have finished.
    5. वे लोग जा चुके होंगे।
    They will have gone.

    Negative Sentences:

    [Sub + will / shall + not + have + verb III + Obj + etc.]

    For example 

     

     1.      हम लोग अगले सप्ताह तक पुस्तक पढ़ना पूरा नहीं किए होंगे

    We shall not have completed reading the book by next week.

    2.      वह समय सीमा तक परियोजना पूरी नहीं की होगी।

    She will not have completed the project by the deadline.

    3.      वे अगले महीने तक यात्रा के लिए पर्याप्त धन नहीं बचा पाए होंगे

    They will not have saved enough money for the trip by next month.

    4.      राहुल ने अभी काम पूरा नहीं किया होगा

    Rahul will not have completed the work yet.

    5.      दादा जी  चाय नहीं पीये होंगे

    The grandfather will not have taken tea. 

     

    Interrogative Sentences:

    [Que. Word + will / shall + Sub + have + verb III + Obj + etc. + ?]

    For example

    1. क्या आप कल तक कार्य पूरा कर चुके होंगे?
    Will you have completed the task by tomorrow?
    2. क्या वह सप्ताह के अंत तक रिपोर्ट सबमिट कर चुकी होगी?
    Will she have submitted the report by the end of the week?
    3. क्या वे वर्ष के अंत तक अपने लक्ष्य प्राप्त कर चुके होंगे?
    Will they have achieved their goals by the end of the year?
    4. क्या मिश्रा सर ने क्लास लिया होगा?
    Will Mishra sir have taken class?

     

    Interrogative Negative Sentences:

    [Que. Word + will / shall + Sub + not + have + verb III + Obj + etc. + ?]
     

    For example

    1. क्या आप कल तक कार्य पूरा नहीं कर चुके होंगे?
    Will you not have completed the task by tomorrow?
    2. क्या वह सप्ताह के अंत तक मैप नहीं बना चुकी होगी?
    Will she not have made the map by the end of the week?
    3. क्या वे कल तक अपने घर नहीं पहुँच चुके होंगे?
    Will they not have reached their home by tomorrow?
    4. क्या वे लोग भोजन नहीं किये होंगे?
    Will they not have taken meal?
    5. क्या मेहमानों ने खाना नहीं खाया होगा?
    Will the guests not have eaten the food?

    कभी कभी Future Perfect Tense के एक ही वाक्य मे दो उपवाक्य आते हैं। वे दोनों उपवाक्य सामान्यत:पहले या बाद संयोजक द्वारा जुड़े होते हैं। ऐसे वाक्यों का अनुवाद निम्नलिखित Rules से बनाते हैं।

    Rule: 1. अंतिम उपवाक्य को Future Perfect Tense के rule से पहले अनुवाद करते हैं।

    2. पहले आए हुये उपवाक्य को Present Indefinite Tense के rule से अंत मे अनुवाद करते हैं।

     2nd clause ► Future Perfect Tense + conjunction + 1st clause ► Present Indefinite Tense

    For Example

    1. बच्चों के घर आने से पहले वह घर की सफाई कर चुकी होगी।
    She will have cleaned the house before the children come home.
    2. पुलिस के आने से पहले ही चोर भाग गया होगा।
    The thief will have run away before the police arrived.
    3. अध्यापक स्कूल बंद होने से पहले कोर्स पूरा कर नहीं किए होंगे।
    The teachers will not have completed the course before the school closes.
    4. घंटी बजने के बाद वह स्कूल क्यों पहुंचा होगा?
    Why will he have reached the school after the bell rings?
    5. मेरे जाने के बाद तुमने खाना क्यो नहीं खाया होगा?
    Why will you not have eaten a meal after I leave?

    Note: 1. यदि वाक्य मे नही शब्द आया हो तो 1st Clause मे Negative Sentence का Rule लगाएंगे। Example 3.

    2. यदि वाक्य प्रश्नवाचक हो तो 1st Clause मे Interrogative Sentence का Rule लगाएंगे। Example 4.

    3. यदि प्रश्नवाचक वाक्य मे नहीं शब्द आया हो तो 1st Clause मे Interrogative-Negative Sentence का Rule लगाएंगे। Example 5.

    4. अंतिम उपवाक्य सदैव Present Indefinite Tense का Affirmative Sentence होगा।

     

    Future Perfect Continuous Tense

    Identification (पहचान): हिन्दी वाक्य के अंत मे समय के साथ रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे इत्यादि आते हैं, तथा भविष्य काल मे कार्य का जारी रहना पाया जाता है।

    Affirmative Sentences:

    [Sub + will / shall + have + been + ing in verb + Obj + etc. + since / for + time]

    For example

    1. मैं दो घंटे से पढ़ रहा होऊंगा।
    I shall have been studying for two hours.
    2. वह सुबह से परियोजना पर काम कर रही होगी।
    She will have been working on the project since morning.
    3. वे दो घंटे से फुटबॉल खेल रहे होंगे।
    They will have been playing football for two hours.
    4. वह एक महीने से यह काम कर रहा होगा।
    He will have been doing this work for one month.
    5. मैं उसे सुबह से पढ़ा रहा होऊंगा।
    I shall have been teaching him since morning.
    6. वह पिछले साल से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही होगी।
    She will have been working on this project since last year. 

    Note: 1. निश्चित समय (1998 से, फ़रवरी से, 15 मई से, मंगलवार से, 5 बजे से, सुबह से, कल से, पिछले महीने से, पिछले साल से इत्यादि) के लिए सेकी अंग्रेजी since लगाते हैं।

    2.
    अनिश्चित समय (7 वर्षों से, तीन महीने से, दो सप्ताह से, 10 दिनों से, 3 घंटे से, 5 मिनट से, आधे घंटे से इत्यादि) के लिए सेकी अँग्रेजी for लगाते हैं।

     

    Negative Sentences:

    [Sub + will / shall + not + have + been + ing in verb + Obj + etc. + since / for + time]

    For example

    1. मैं बहुत देर से इंतजार नहीं कर रहा होऊंगा।
    I shall not have been waiting for long.
    2. वह परियोजना पर लंबे समय से काम नहीं कर रहा होगा।
    He will not have been working on the project for a long time.
    3. हफ्तों से वे नृत्य का अभ्यास नहीं कर रहे होंगे।
    They will not have been practicing the dance for weeks.
    4. वह दो सप्ताह से गीत गाने का अभ्यास नहीं कर रही होगी।
    She will not have been practicing to sing the song for two weeks.

     

    Interrogative Sentences:

    [Que word + will / shall + Sub + have + been + ing in verb + Obj + etc. + since / for + time + ?]

    For example 

    1. क्या वह एक महीने से पियानो का अभ्यास कर रही होगी?
    Will she have been practicing the piano for one month?
    2. क्या तुम मेरा सुबह से इंतजार कर रहे होगे?
    Will you have been waiting for me since morning?
    3. क्या वे दो महीने से परीक्षा के लिए पढ़ाई कर रहे होंगे?
    Will they have been studying for the exam for two months?
    4. क्या वह 7 दिनो से रोज नहा रहा होगा?
    Will he have been taking bath daily for 7 days?
    5. क्या सच मे वह दो दिनों से मेरा इंतजार कर रहा होगा?
    Will he have been really waiting for me for two days? 

     

    Interrogative Negative Sentences:

    [Que word + will / shall + Sub + not + have + been + ing in verb + Obj + etc. + since / for + time + ?]

    For example

     1. क्या तुम सुबह से मेरा इंतजार नहीं कर रहे होगे?
    Will you not have been waiting for me since morning?
    2. क्या वह 15 दिन से पियानो का अभ्यास नहीं कर रही होगी?
    Will she not have been practicing the piano for 15 days?
    3. क्या वे 3 दिनों से परीक्षा के लिए पढ़ाई नहीं कर रहे होंगे?
    Will they not have been studying for the exam for 3 days?
    4. वह सोमवार से स्कूल क्यों नहीं जा रही होगी?
    Why will she not have been going to school since Monday?
    5. तुम्हारी माता जी पिछले महीने से भोजन क्यों नहीं बना रही होंगी?
    Why will your mother not have been cooking the food since last month?

    Click here to see all the Articles

     ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

    English Textbook for class 12 - Flamingo and Vistas

    Classmate Soft Cover Spiral Binding Notebook, Single Line, 300 Pages

    Cello Finegrip Ball Pen | Blue Ball Pens | Jar of 25 Units

    Apsara Absolute Extra Dark Pencils

    F Gear Luxur Olive Green 25 liter Laptop Backpack

    Wipro 6W 3 Grade Dimming and Ambience Lighting Table Lamp for Study