किसी भी भाषा
मे लिखी या या कही हुई बात को दुसरी भाषा में लिखना या कहना अनुवाद (Translation) कहलाता है। अनुवाद करने लिये हमें प्राथमिक भाषा
का Parts of sentence, Tense तथा Structure का ज्ञान होना चाहिये। इस लेख मे हम सीखेंगे Hindi English Translation या Translation from Hindi to English.
अनुवाद करते समय निम्न बातों का ध्यान रखें-
- सरल शब्दों का प्रयोग करें।
- वाक्य के भावार्थ का अनुवाद करें, शब्द्श: अनुवाद कई बार हास्यास्पद हो जाता है।
- Narration, parts of speech, capital letters, articles, punctuation, vocabulary etc. का ज्ञान होना चाहिये।
- लम्बे वाक्यो को छोटे-छोटे टुकड़ों में अनुवाद करना चाहिये।
Parts of sentence:
अनुवाद करने के लिये हिंदी वाक्य को Verb (क्रिया), Subject (कर्ता), Object (कर्म) तथा other words में विभाजित कर लेते हैं। याद रखे वाक्य मे कभी कभी Subject या Object नहीं होते है, परन्तु Verb निश्चित आता है।
कैसे पता करे?
Verb (क्रिया) - कार्य या action को क्रिया
कहते है।
Subject (कर्ता) - कार्य करने वाला या doer को
कर्ता कहते है।
Object (कर्म) - क्रिया का प्रभाव कर्ता के अलावा जिस शब्द पर पड़ता
है उसे कर्म कहते है।
Other words (etc.) - सामान्यत: समय बोध कराने
वाले शब्द होते है।
जैसे – कल रवि ने मुकेश को मारा।
Verb या कार्य- मारा
Subject (किसने मारा) - रवि ने
Object (किसको मारा) - मुकेश को
Other word (कब मारा) - कल
कभी कभी वाक्य मे एक से अधिक object आ जाते है, जैसे- कल रवि ने मुकेश को छड़ी से मारा।
Subject (किसने मारा) - रवि ने
Object 1 (किसको मारा) - मुकेश को
Object 2 (किससे मारा) - छड़ी से
Other word (कब मारा) - कल
कभी कभी वाक्य मे Subject या Object नहीं आते है, जैसे- वर्षा हो रही है।
Verb या कार्य- वर्षा हो रही है।
Object -........
Other word -........
कई बार वाक्य मे कार्य या action नहीं होता है। ऐसे वाक्यो मे अंतिम शब्द है, हैं, हो, हूँ, अथवा था, थे, थी इत्यादि शब्द ही क्रियाएं होती हैं।
जैसे- पानी गंदा है।
Subject – पानी
Object – गंदा
Verb – है
Tense
2. Past Tense (भूत काल)
3. Future Tense (भविष्य काल)
प्रत्येक Tense के चार रूप होते हैं-
2. Continuous
3. Perfect
4. Perfect Continuous
Verb “to be”
हिन्दी वाक्य मे मुख्य क्रिया का अभाव होता है अर्थात मुख्य क्रिया (action) नहीं होता है।ऐसे वाक्यों मे किसी व्यक्ति अथवा वस्तु का होना पाया जाता है। क्रिया के स्थान पर- है, हैं, हो, हूँ, अथवा था, थे, थी इत्यादि शब्द अकेले आते है। जैसे- शर्मा सर हमारे कक्षा अध्यापक हैं। ऐसे वाक्यो का अनुवाद करते समय निम्न structure (rule) का प्रयोग करेंगे-
Affirmative Sentences:
[Sub. + is, are, am, was, were + Obj. + etc.]
For example
1. शर्मा सर हमारे कक्षा अध्यापक हैं। (Sub- शर्मा सर, Obj.- हमारे कक्षा अध्यापक, Verb- है)
Sharma sir is our class teacher.
2. 2. नई दिल्ली भारत की राजधानी है। (Sub- नई दिल्ली, Obj.- भारत की राजधानी, Verb- है)
New Delhi is the capital of India.
Negative Sentences:
[Sub. + is, are, am, was, were + not + Obj. + etc.]
For example
1. राहुल कक्षा 12 मे नहीं है। (Sub.- राहुल, Obj.- कक्षा 12 मे, Verb- है)
Rahul is not in class 12.
2. मै कल घर पर नहीं था। (Sub.- मै, Obj.- घर पर, Verb- था, etc.- कल)
I was not at home yesterday.
Interrogative Sentences:
[Que. Word + is, are, am, was, were + Sub. + Obj. etc. + ?]
Note1. हिन्दी वाक्य में ‘क्या’ शब्द यदि सबसे पहले आए तो अनुवाद मे ‘क्या’ के लिए ‘what’ का प्रयोग नहीं करते हैं, परन्तु ‘क्या’ शब्द यदि वाक्य के बीच में आया हो तो ‘what’ का प्रयोग करेंगे।
2. ‘क्या’ के अलावा कोई दूसरा प्रश्नवाचक शब्द वाक्य में कही भी आया हो अनुवाद में उस शब्द का प्रयोग करेंगे।
For example
1. 1. क्या आप अनु के कक्षा अध्यापक हैं? (Sub.- आप, Obj.- अनु के कक्षा अध्यापक, Verb- हैं)
Are you Anu’s class teacher?
2. 2. कल आप कहाँ थे? (Sub.- आप, Verb- थे, etc.- कल)
Where were you yesterday?
Interrogative-Negative Sentences:
[Que. Word + is, are, am, was, were + Sub. + not + Obj. etc. + ?]
For example
1. 1. कल आप कक्षा में क्यो नहीं थे? (Sub.- आप, Obj.- कक्षा में, Verb- थे, etc.- कल)
Why were you not in class yesterday?
2. 2. क्या इन्दू घर पर है? (Sub.- इन्दू, Obj.- घर पर, Verb- है)
Is Indu at home?
Use of ‘there’
Verb “to be” के ऐसे वाक्य जिनमे क्रिया से तुरंत पहले कर्ता आया हो ऐसे वाक्यों का अनुवाद करते समय ‘there’ का प्रयोग करते हैं। जैसे- इस गाँव में एक अस्पताल है।
Affirmative Sentences:
[There + Verb (is, are, am, was, were) + Sub. + Obj. + etc.]
For example
1. इस गाँव में एक अस्पताल है। (Sub.- एक अस्पताल, Obj.- इस गाँव में, Verb- है)
There is a hospital in this village.
2. कक्षा में 18 बच्चे थे। (Sub.- 18 बच्चे, Obj.- कक्षा में, Verb- थे)
There were 18 children in class.
Negative Sentences:
[There + Verb (is, are, am, was, were) + not + Sub. + Obj. + etc.]
For example
1. मेरे पाकेट मे पैसे नहीं थे। (Sub.- पैसे, Obj.- मेरे पाकेट मे, Verb- थे)
There was not money in my pocket.
2. घर में कोई नहीं था। (Sub.- कोई, Obj.- घर में, Verb- था)
There was not any one in the house.
Interrogative Sentences:
[Que. word + Verb + There + Sub. + Obj. + etc. + ?]
For example
1. कक्षा में केवल 24 विद्यार्थी क्यों थे? (Sub.- केवल 24 विद्यार्थी, Obj.- कक्षा में, Verb- थे)
Why were there only 24 students in the class?
2. क्या आप के घर मे लैपटाप है? (Sub.- लैपटाप, Obj.- आप के घर मे, Verb- है)
Is there a laptop in your house?
Interrogative-Negative Sentences:
[Que. word + Verb + There + not + Sub. + Obj. + etc. + ?]
For example
use of “It”
Referring to a specific object, animal, or thing
It का उपयोग अक्सर किसी विशिष्ट वस्तु, जानवर या चीज़ को संदर्भित करने के लिए Pronoun के रूप में किया जाता है।
For example:
- I saw a cat. It was sitting on the fence.
- I have a new phone. It has a great camera.
Referring to a general concept or idea
It का उपयोग एक सामान्य अवधारणा या विचार को संदर्भित करने के लिए किया जाता है जिसका पहले उल्लेख किया गया है।
For example:
- We discussed the importance of education. It plays a crucial role in society.
- She loves music. It brings her joy and comfort.
Referring to the weather or time
It आमतौर पर मौसम या समय को संदर्भित करने के लिए उपयोग किया जाता है।
For example:
- It is raining heavily outside.
- What time is it?
Placeholder subject
It का उपयोग उन वाक्यों में Placeholder subject के रूप में किया जाता है जहां वास्तविक विषय आता है।
For example:
- It is important to take care of your health.
- It seems that we will have to reschedule the meeting.
Emphasizing the subject or action:
It का उपयोग किसी वाक्य में Subject या Action पर जोर देने के लिए किया जाता है।
For example:
- It was he who broke the vase, not me.
- I find it fascinating to learn about different cultures.
Impersonal expressions:
It का उपयोग Impersonal expressions में एक वाक्य का परिचय देने के लिए किया जाता है जिसमें कोई स्पष्ट Subject नहीं होता है।
For example:
- It is said that laughter is the best medicine.
- It is believed that honesty is the best policy.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
English Textbook for class 12 - Flamingo and Vistas
Classmate Soft Cover Spiral Binding Notebook, Single Line, 300 Pages
Cello Finegrip Ball Pen | Blue Ball Pens | Jar of 25 Units
Apsara Absolute Extra Dark Pencils
F Gear Luxur Olive Green 25 liter Laptop Backpack
Wipro 6W 3 Grade Dimming and Ambience Lighting Table Lamp for Study
0 Comments